JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 13th April Evening Shift - No. 5)

नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ तथा दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ से चिन्हित किया जाता है।

अभिकथन $$\mathrm{A}:(5 \pm 0.1)~ \mathrm{mm}$$ त्रिज्या एवं एक निश्चित घनत्व की एक गोलाकार वस्तु एक नियत घनत्व के द्रव में गिर रही है। इसके सीमान्त वेग की गणना में प्रतिशत त्रुटि $$4 \%$$ है।

कारण $$\mathrm{R}$$ : द्रव में गिरती हुई गोलाकार वस्तु का सीमान्त वेग इसकी त्रिज्या के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

$$\mathbf{A}$$ गलत है परन्तु $$\mathbf{R}$$ सही है
$$\mathbf{A}$$ सही है परन्तु $$\mathbf{R}$$ गलत है
दोनों $$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathbf{R}$$ सही हैं परन्तु $$\mathbf{R}, \mathbf{A}$$ की सही व्याख्या नहीं है
दोनों $$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathbf{R}$$ सही हैं एवं $$\mathbf{R}, \mathbf{A}$$ की सही व्याख्या है

Comments (0)

Advertisement