JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 13th April Evening Shift - No. 25)
एक अचालक कॉपर तार के 100 फेरों को $$24 \mathrm{~cm}^{2}$$ अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल के एक बेलनाकार कोर पर लपेटा गया है। तार के दोनों सिरे एक प्रतिरोध से जुड़े है। परिपथ का कुल प्रतिरोध $$12 ~\Omega$$ है। यदि कोर में इसकी अक्ष के अनुदिश एक बाह्य आरोपित एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र $$1.5 \mathrm{~T}$$ एक दिशा से दूसरी दिशा में $$1.5 \mathrm{~T}$$ परिवर्तित होता है। इस परिवर्तन के दोरान परिपथ में किसी बिन्दु से गुजरने वाला आवेश ___________ $$\mathrm{mC}$$ होगा
Answer
60
Comments (0)
