JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 13th April Evening Shift - No. 15)
नीचे दिये कथन दिये गये है:
कथन I : एक धात्वीय सतह से इलैक्ट्रॉनों के उत्सर्जन के लिए सूक्ष्म तरंगों, अवरक्त किरणों तथा पराबैंगनी किरणों में से पराबैंगनी किरणें अधिक प्रभावी होती है।
कथन II : देहली आवृत्ति के ऊपर, फोटो इलैक्ट्रॉनों की अधिकतम गतिज ऊर्जा आपतित प्रकाश की आवृति के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
दोनों कथन I व कथन II सही हैं
कथन I सही है परन्तु कथन II गलत है
कथन I गलत है परन्तु कथन II सही है
दोनों कथन I व कथन II गलत हैं
Comments (0)
