JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 12th April Morning Shift - No. 10)
नीचे दो कथन दिए गए है, एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ एवं दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ कहा गया है
अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : यदि $$30 \times 10^{-5} ~\mathrm{C} ~\mathrm{m}$$ द्विध्रुव आघूर्ण वाला एक विद्युत द्विध्रुव, किसी बंद पृष्ठ से घिरा है, तो पृष्ठ से निकलने वाले कुल फ्लक्स का मान शून्य होगा।
कारण $$\mathrm{R}$$ : विद्युत द्विध्रुव में दो समान एवं विपरीत आवेश होते हैं।
उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
$$A$$ सही है परन्तु $$R$$ गलत है
$$A$$ गलत है परन्तु $$\mathrm{R}$$ सही है
$$A$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathrm{A}$$ की सही व्याख्या $$\mathrm{R}$$ नहीं है
$$A$$ एवं $$R$$ दोनों सही हैं तथा $$A$$ की सही व्याख्या $$R$$ है
Comments (0)
