JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 10th April Morning Shift - No. 13)
विद्यालय से अपने-अपने घर लौटते हुए दो छात्रों A एवं B का स्थिति-समय अभिरेख चित्र में दर्शाया गया है।
(A) $$A$$ विद्यालय के पास रहता है।
(B) $$B$$ विद्यालय के पास रहता है।
(C) $$A$$ को घर पहुँचने में कम समय लगता है।
(D) $$A, B$$ की तुलना में तेज चलता है।
(E) $$B, A$$ की तुलना में तेज चलता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
केवल (A), (C) एवं (D)
केवल (A) एवं (E)
केवल (A), (C) एवं (E)
केवल (B) एवं (E)
Comments (0)
