JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 10th April Evening Shift - No. 27)
क्रमशः $$24 \mathrm{~cm}$$ एवं $$9 \mathrm{~cm}$$ फोकस दूरी वाले दो पतले सममित सह-अक्षीय उत्तल लैंसों, $$\mathrm{L}_1$$ और $$\mathrm{L}_2$$ के सामने एक बिंदु वस्तु 'O' रखी है। दोनों लैंसों के बीच की दूरी $$10 \mathrm{~cm}$$ है, एवं वस्तु $$\mathrm{L}_1$$ से $$6 \mathrm{~cm}$$ की दूरी पर रखी है। दोनों लैंसों के निकाय द्वारा बने प्रतिबिम्ब एवं वस्तु के बीच की दूरी ________________ $$\mathrm{cm}$$ है।
Answer
34
Comments (0)
