JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 10th April Evening Shift - No. 26)
नीचे दिए गए चित्र में, $$2.0 \mathrm{~cm}^2$$ अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल वाले पिस्टन द्वारा नली से बाहर की तरफ ढकेला जा रहा द्रव प्रदर्शित है। निकास मुख के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल $$10 ~\mathrm{mm}^2$$ है। यदि पिस्टन को $$4 \mathrm{~cm} \mathrm{~s}^{-1}$$ की चाल से ढकेला जाता है, तो बाहर निकल रहे द्रव की चाल ___________ $$\mathrm{cm} ~\mathrm{s}^{-1}$$ होगी।
Answer
80
Comments (0)
