JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 10th April Evening Shift - No. 22)
$$2.0 \mathrm{~cm}$$ भुजा वाला एक वर्गाकार घेरा, किसी प्रति सेंटीमीटर 50 फेरों वाली परिनालिका में रखा है, जिसमें $$2.5 \mathrm{~A}$$ आयाम वाली एक ज्यावक्रीय धारा $$700 ~\mathrm{rad} ~\mathrm{s}^{-1}$$ की कोणीय आवृत्ति के साथ प्रवाहित हो रही है। घेरे एवं परिनलिका के केन्द्रीय अक्ष उभयनिष्ठ हैं। घेरे में प्रेरित हुए विद्युत वाहक बल का आयाम $$x \times 10^{-4} \mathrm{~V}$$ है। $$x$$ का मान _____________ है।
(यदि, $$\pi=\frac{22}{7}$$ )
Answer
44
Comments (0)
