JEE MAIN - Physics Hindi (2023 - 10th April Evening Shift - No. 12)
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन $$\mathrm{I}$$ : प्रतिचुम्बकीय पदार्थों के लिए, $$-1 \leq \chi < 0$$, जहाँ $$\chi$$ चुम्बकीय प्रवृत्ति है।
कथन $$\mathrm{II}$$ : प्रतिचुम्बकीय पदार्थों को जब बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो वह क्षेत्र में अधिक तीव्रता वाले स्थान से कम तीव्रता वाले स्थान की ओर जाने का प्रयत्न करते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
कथन I एवं कथन II दोनों सत्य हैं।
कथन I सत्य है परन्तु कथन II असत्य है।
कथन I एवं कथन II दोनों असत्य हैं।
कथन I असत्य है परन्तु कथन II सत्य है।
Comments (0)
