JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 29th June Morning Shift - No. 6)
नीचे दो कथन दिये गये हैं, इनमें से एक को अभिकथन $$\mathbf{A}$$ तथा दूसरे को कारण $$\mathbf{R}$$ द्वारा निरूपित किया गया है।
अभिकथन $$\mathbf{A}$$ : यदि आपतित विकिरण की ऊर्जा धातु के कार्य फलन से कम है, तो प्रकाश-विद्युत प्रभाव नहीं होगा।
कारण $$\mathbf{R}$$ : यदि आपतित विकिरण की ऊर्जा धातु के कार्यफलन के बराबर है तो प्रकाशीय इलैक्ट्रॉन (फोटो इलैक्ट्रान ) की गतिज उर्जा शून्य होगी।
उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिए गये विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए।
$$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathbf{R}$$ दोनों सही हैं तथा $$\mathbf{R}, \mathbf{A}$$ की सही व्याख्या है।
$$\mathbf{A}$$ तथा $$\mathbf{R}$$ दोनों सही है परन्तु $$\mathbf{R}, \mathbf{A}$$ की सही व्याख्या नही है।
$$\mathrm{A}$$ सही है परन्तु $$\mathrm{R}$$ सही नहीं है।
$$\mathrm{A}$$ सही नहीं है परन्तु $$\mathrm{R}$$ सही है।
Explanation
जब आपतित विकिरण की ऊर्जा धातु के कार्य फलन के बराबर होती है, तो फोटोइलेक्ट्रॉनों का KE शून्य होगा। लेकिन यह कथन उस स्थिति पर टिप्पणी नहीं करता है जब ऊर्जा कार्य फलन से कम होती है।
Comments (0)
