JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 29th June Evening Shift - No. 26)
एकवर्णी प्रकाश के किसी द्विकरेखा छिद्र (झिर्री) प्रयोग में झिर्रियों के तल से कुछ दूरी पर रखे एक पर्दे पर फ्रिन्जें प्राप्त होती है । यदि पर्दे को झिर्रियों की तरफ $$5 \times 10^{-2} \mathrm{~m}$$ की दूरी से विस्थापित किया जाता है, तो फ्रिंज चौडाई में $$3 \times 10^{-3} \mathrm{~cm}$$ का अंतर आता है । यदि झिर्रियों के बीच की दूरी $$1 \mathrm{~mm}$$ है, तो प्रयुक्त हुए प्रकाश के तरंगदैर्ध्य का मान _________ $$\mathrm{nm}$$ होगा।
Answer
600
Comments (0)
