JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 29th June Evening Shift - No. 20)

$$0.1 \mathrm{~mm}$$ त्रिज्या एवं $$10^{4} \mathrm{~kg} \mathrm{~m}^{-3}$$ घनत्व की एक छोटी गोलाकार गेंद, किसी पानी की टंकी में प्रवेश करने से पहले h ऊँचाई से, स्वच्छंद रुप से गुरुत्वाधीन गिरती है । यदि पानी में प्रवेश करने के बाद गेंद का वेग परिवर्तित नहीं होता है एवं समान स्थिर वेग से पानी के अंदर गिरना जारी रखती है। तो h का मान m होगा ।

(दिया है, $$\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$$, पानी की श्यानता = $$1.0 \times 10^{-5} \mathrm{~N\text{-}sm}^{\mathrm{-2}}$$ ).

Answer
20

Comments (0)

Advertisement