JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 29th June Evening Shift - No. 13)

चित्र में दर्शाये अनुसार, जब एक $$4 \mathrm{~kg}$$ द्रव्यमान की कोई वस्तु, एक अप्रत्यावस्था एवं भारहीन रस्सी के सिरे से इस प्रकार लटकाई जाती है कि रस्सी एक घर्षण रहित एवं भारहीन घिरनी के ऊपर से गुजर रही है, तो क्षैतिज समतल पट पर रखा एवं रस्सी के दूसरे सिरे से बंधा एक $$40 \mathrm{~kg}$$ का गुटका फिसलता है । समतल पट एवं गुटके के बीच गतिज घर्षण गुणांक का मान 0.02 है । गुटके के त्वरण का मान है। (दिया है: $$\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$$ )

JEE Main 2022 (Online) 29th June Evening Shift Physics - Laws of Motion Question 66 Hindi

1 ms$$-$$2
1/5 ms$$-$$2
4/5 ms$$-$$2
8/11 ms$$-$$2

Comments (0)

Advertisement