JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 29th June Evening Shift - No. 12)
तीचे दो कथन दिए गए है:
कथन-I: विद्युत बल, आवेशित कण की चाल को बदल देता है, इसलिए उसकी गतिज ऊर्जा को परिवर्तित करता है । जबकि चुम्बकीय बल, आवेशित कण की गतिज ऊर्जा को परिवर्तित नह्दीं करता है ।
कथन - II: विद्युत बल, धनावेशित कण को विद्युत क्षेत्र की लम्बवत दिशा में त्वरित कर देता है। चुम्बकीय बल, गतिमान आवेशित कण को चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में त्वरित करता है ।
उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
कथन - I एवं कथन - II दोनों सही हैं।
कथन - I एवं कथन - II दोनों गलत हैं।
कथन - I सही है, किन्तु कथन - II दोनों गलत है।
कथन - I गलत है, किन्तु कथन - II दोनों सही है।
Comments (0)
