JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 29th July Morning Shift - No. 7)
नीचे दो कथन दिए गए हैं : इनमें से एक 'अभिकथन $$(\mathrm{A})$$' द्वारा एवं दूसरा 'कारण $$\mathrm{(R)}$$' द्वारा निरूपित है।
अभिकथन (A) : कपड़ों पर लगे तेल या ग्रीस के दाग पानी की धुलाई से नहीं हटाए जा सकते।
कारण (R) : क्योंकि तेल या ग्रीस एवं पानी के बीच बना स्पर्श कोण, अधिक कोण होता है।
ऊपर दिए गए कथनों के आधार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।
(A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(A) एवं (R) दोनों सत्य है किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है।
(A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है।
Comments (0)
