JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 29th July Morning Shift - No. 1)

नीचे दो कथन दिए गए हैं : इनमें से एक 'अभिकथन $$(\mathrm{A})$$' द्वारा एवं दूसरा ' कारण $$(\mathrm{R})$$' द्वारा निरूपित है।

अभिकथन $$(\mathrm{A})$$ : किसी द्रव की बूँद के दोलन का आवर्तकाल, पृष्ठ तनाव पर निर्भर करता है। यदि द्रव का घनत्व $$\rho$$ एवं बूँद की त्रिज्या $$r$$ है, तो $$\mathrm{T}=\mathrm{K} \sqrt{\rho \mathrm{r}^{3} / 3 / 2}$$ विमाओं के अनुसार सही है। जहाँ $$\mathrm{K}$$ विमाविहीन है।

कारण $$\mathrm{(R)}$$ : विमीय विश्लेषण करने पर, हमें $$\mathrm{R.H.S.}$$ (दाहिनी हाथ की तरफ) पर, समय की विमा से अलग विमा प्राप्त होती है।

उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

$$(\mathrm{A})$$ और $$(\mathrm{R})$$ दोनों सत्य है, एवं $$(\mathrm{R}),(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या है।
$$(\mathrm{A})$$ और $$(\mathrm{R})$$ दोनों सत्य हैं, किन्तु $$(\mathrm{R}),(\mathrm{A})$$ की सही व्याख्या नहीं है।
$$\mathrm{(A)}$$ सत्य है किन्तु $$\mathrm{(R)}$$ असत्य है।
$$\mathrm{(A)}$$ असत्य है किन्तु $$(\mathrm{R})$$ सत्य है।

Comments (0)

Advertisement