JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 29th July Evening Shift - No. 4)

नीचे दो कथन दिए गए हैं, इनमें से एक अभिकथन $$\mathrm{A}$$ द्वारा निरूपित है, एवं दूसरा कारण $$\mathrm{R}$$ द्वारा निरूपित है।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : कॉनसटैन्टन एवं मैंगनिन जैसी धातुऐं मानक प्रतिरोध कुंडली बनाने में प्रयुक्त होती है ।

कारण $$\mathrm{R}$$ : कॉनसटैन्टन एवं मैंगनिन के प्रतिरोध ताप गुणांक का मान बहुत कम होता है ।

उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य है, एवं $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या है।
$$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य है, किन्तु $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या नही है।
$$\mathrm{A}$$ सत्य है, किन्तु $$\mathrm{R}$$ असत्य है।
$$\mathrm{A}$$ असत्य है, किन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है।

Comments (0)

Advertisement