JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th June Morning Shift - No. 7)
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन - I : जब $$\mu$$ मात्रा की एक आदर्श गैस, रुद्धोष्म प्रक्रम से गुजर कर अवस्था $$\left(\mathrm{P}_{1}\right.$$, $$\left.\mathrm{V}_{1}, \mathrm{~T}_{1}\right)$$ से अवस्था $$\left(\mathrm{P}_{2}, \mathrm{~V}_{2}, \mathrm{~T}_{2}\right)$$ पर परिवर्तित होती है, तो किये गए कार्य का मान $$\mathrm{W}=\frac{\mu \mathrm{R}\left(\mathrm{T}_{2}-\mathrm{T}_{1}\right)}{1-\gamma}$$ होगा जहाँ $$\gamma=\frac{\mathrm{C}_{\mathrm{p}}}{\mathrm{C}_{\mathrm{V}}}$$ एवं $$\mathrm{R}=$$ सार्वत्रिक गैस स्थिरांक हैं ।
कथन - II : उपरोक्त परिस्थिति में, जब गैस पर कार्य किया जाता है, तो गैस का तापमान बढेगा ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
कथन - I एवं कथन - II दोनों सत्य हैं ।
कथन - I एवं कथन - II दोनों असत्य हैं ।
कथन - I सत्य है एवं कथन - II असत्य है ।
कथन - I असत्य है एवं कथन - II सत्य है ।
Comments (0)
