JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th June Morning Shift - No. 24)
एक लटकता हुआ द्रव्यमान $$\mathrm{M}$$, अपने से चार गुना बडे द्रव्यमान के साथ, घिरनी एवं रस्सी के माध्यम से जुडा हुआ है, चित्र में दर्शाये अनुसार । बडा द्रव्यमान, एक क्षैतिज तल वाले बर्फ के गुटके पर रखा है, एवं $$2 \mathrm{~Mg}$$ मान के बल से खींचा जा रहा है । इस परिस्थिति में रस्सी की तन्यता $$\frac{x}{5} \mathrm{~Mg}$$ है, जहाँ $$\mathrm{x}=$$ ___________ होगा । रस्सी का भार, तथा बडे द्रव्यमान वाले गुटके एवं बर्फ के बीच घर्षण नगण्य है ।
(Given g = acceleration due to gravity)
Answer
6
Comments (0)
