JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th June Morning Shift - No. 19)
एक मीटर सेतु परिपथ चित्र में प्रदर्शित है । इसे एक $$15 ~\Omega$$ के दिए हुए प्रतिरोध की सहायता से किसी अज्ञात प्रतिरोध $$\mathrm{R}$$ के मान को ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है । जब सर्पी कुंजी सिरे $$\mathrm{A}$$ से $$43 \mathrm{~cm}$$ के चिन्ह पर होती है, तो परिपथ में लगे गैल्वेनोमीटर (धारामापी) $$\mathrm{G}$$ में शून्य विक्षेप प्राप्त होता है । यदि सिरे $$\mathrm{A}$$ पर सिरे की परिशुद्धता $$2 \mathrm{~cm}$$ है, तो $$\mathrm{R}$$ का ज्ञात किया गया मान _____________ $$\Omega$$ होगा।
Answer
19
Comments (0)
