JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th June Morning Shift - No. 16)
विद्युत अवयवों में से डायोड की पद्धचान करने के लिए प्रयुक्त एक मल्टीमीटर के लिए, निम्न में से सद्धी कथन चुनिए:
यह दो सिरों वाला यंत्र है, जिसमें दोनों दिशाओं में धारा प्रवाहित होती है।
यह दो सिरों वाला यंत्र है, जिसमें धारा एक दिशा में प्रवाहित होती है।
इसमें धारा प्रवाहित नहीं होती, एक प्रारमिभक विक्षेप आता है जो कि शून्य की तरफ घटता जाता है।
यह तीन सिरों वाला यंत्र है, जिसमें मध्य वाले सिरे एवं बाकी दोनों में से किसी एक सिरे के बीच, एक ही दिशा में धारा प्रवाहित होती है।
Comments (0)
