JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th June Morning Shift - No. 1)

नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन $$\mathrm{A}$$ से निरूपित किया हैं, एवं दूसरे को कारण $$\mathrm{R}$$ से निरूपित किया गया है।

अभिकथन $$\mathrm{A}$$ : दाब $$(\mathrm{P})$$ एवं समय $$(\mathrm{t})$$ के गुणनफल की विमाऐं, श्यानता गुणांक की विमाओ के समान होती हैं।

कारण $$\mathrm{R}$$ : श्यानता गुणांक $$=$$ $${{बल} \over {वेग प्रवणता}}$$

नीचे दिए गए विकल्यों में से सही उत्तर चुनें :

$$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं, एवं $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या है।
$$\mathrm{A}$$ और $$\mathrm{R}$$ दोनों सत्य हैं, किन्तु $$\mathrm{R}, \mathrm{A}$$ की सही व्याख्या नहीं है।
$$\mathrm{A}$$ सत्य है, किन्तु $$\mathrm{R}$$ असत्य है।
$$\mathrm{A}$$ असत्य है, किन्तु $$\mathrm{R}$$ सत्य है।

Comments (0)

Advertisement