JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th June Evening Shift - No. 27)
$$\mathrm{M}=4 \mathrm{~kg}$$ द्रव्यमान एवं $$\mathrm{R}=10 \mathrm{~cm}$$ त्रिज्या की कोई एकसमान डिस्क, किसी क्षैतिज धुरी पर चित्र में दर्शाये अनुसार लगी है। $$\mathrm{m}=2 \mathrm{~kg}$$ द्रव्यमान का एक गुटका किसी द्रव्यमानरहित रस्सी से लटका है, जो कि डिस्क के घेरे पर लिपटी हुई है। गुटके के गिरने के दौरान रस्सी फिसलती नहीं है, एवं धुरी पर कोई घर्षण नहीं है। रस्सी में तनाव का मान _________ $$\mathrm{N}$$ होगा।
(दिया है $$\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$$ )
Answer
10
Explanation
20 $$-$$ T = 2a
तथा 0.1 $$\times$$ T = 0.02 $$\alpha$$ = $${{0.02a} \over {0.1}}$$
T = 2a
$$\Rightarrow$$ a = 5 m/sec2
इसलिए T = 10 N
Comments (0)
