JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th July Morning Shift - No. 3)

दो अलग-अलग प्रयोगों में, $$25 \mathrm{~ms}^{-1}$$ की चाल से चल रही एक $$5 \mathrm{~kg}$$ द्रव्यमान की वस्तु दीवार से टकराती है, एवं क्रमश: (i) 3 सेकेण्ड एवं (ii) 5 सेकेण्ड में विश्राम अवस्था में आ जाती है।

निम्न में से सही विकल्प चुनें :

दोनों परिस्थितियों में वस्तु पर कार्यरत औसत बल एवं आवेग का मान समान होगा।
दोनों परिस्थितियों में आवेग तो समान रहेगा किन्तु औसत बल अलग-अलग होगा।
दोनों परिस्थितियों में औसत बल समान रहेगा किन्तु आवेग अलग-अलग होगा।
दोनों परिस्थितियों में औसत बल एवं आवेग दोनों भिन्न-भिन्न होंगे।

Comments (0)

Advertisement