JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th July Evening Shift - No. 5)
$$200 \mathrm{~g}$$ द्रव्यमान की एक गोली जिसकी प्रारमिक गतिज ऊर्जा का मान $$90 \mathrm{~J}$$ है, इसको एक बडे तालाब में दागा जाता है, जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। $$1 \mathrm{~s}$$ में में इसकी गतिज ऊर्जा घट कर $$40 \mathrm{~J}$$ हो जाती है। पूर्णतः विश्राम अवस्था में आने से पहले, गोली द्वारा तय की गई तालाब की न्यूनतम लम्बाई होगी-
$$45 \mathrm{~m}$$
$$90 \mathrm{~m}$$
$$125 \mathrm{~m}$$
$$25 \mathrm{~m}$$
Comments (0)
