JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th July Evening Shift - No. 27)
सरल लोलक का उपयोग करते हुए, गुरुत्वीय त्वरण $$(g)$$ को ज्ञात करने के किसी प्रयोग में, $$1$$ सेकण्ड रिसोल्यूशन (विभेदन काल) वाली घडी के $$100$$ दोलनों के समय से मापा गया आवर्तकाल $$0.5 \mathrm{~s}$$ आता है। यदि मापी गई लम्बाई का मान $$10 \mathrm{~cm}$$ है जिसमें ज्ञात शुद्धि $$1 \mathrm{~mm}$$ है। $$g$$ के परिकलित मान में प्राप्त शुद्धता $$x \%$$ है। $$x$$ का मान ____________ है।
Answer
5
Comments (0)
