JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th July Evening Shift - No. 18)

किसी मीनार के शिखर से, एक गेंद को ऊध्वाधर ऊपर की ओर $$19.6 \mathrm{~ms}^{-1}$$ के वेग से फेंका जाता है। गेंद धरातल पर $$6 \mathrm{~s}$$ के बाद पहुँचती है। धरातल से गेंद द्वारा तय की गई अधिकतम ऊँचाई का मान $$\left(\frac{k}{5}\right) \mathrm{m}$$ है, तो $$\mathrm{k}$$ का मान होगा ____________

(माना $$\mathrm{g}=9.8 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^{2}$$ )

Answer
392

Comments (0)

Advertisement