JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 28th July Evening Shift - No. 11)
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन-$$\mathrm{I}$$: $$80 ~\Omega$$ प्रतिरोध के किसी एकसमान तार को चार बराबर भागों में काटा जाता है । अब इन भागों को पार्थ क्रम में जोड दिया जाता है। संयोजन का तुल्य प्रतिरोध $$5 ~\Omega$$ दोगा।
कथन-$$\mathrm{II}$$: किसी विद्युत परिपथ में $$\mathrm{2R}$$ एवं $$\mathrm{3R}$$ मान वाले दो प्रतिरोध पार्ध क्रम में जुडे हैं। $$\mathrm{3R}$$ एवं $$\mathrm{2R}$$ में उत्पन्त दुई उष्मीय ऊर्जाओं का अनुपात $$3: 2$$ होगा।
ऊपर दिए गए कथनों के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वधधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए।
कथन-I एवं कथन-II दोनों सही हैं।
कथन-I एवं कथन-II दोनों गलत हैं।
कथन-I सही है, किन्तु कथन-II गलत है।
कथन-I गलत है, किन्तु कथन-II सही है।
Comments (0)
