JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th June Morning Shift - No. 26)

एक $$2 \mathrm{~m}$$ लम्बाई के दोलक में $$50 \mathrm{~g}$$ द्रव्यमान का एक गोलक लगा है। $$75 \mathrm{~g}$$ द्रव्यमान की एक गोली स्थिर गोलक की तरफ $$v$$ चाल से दागी जाती है। गोली $$\frac{v}{3}$$ चाल से गोलक से निर्गत (निकलती) होती है, और गोलक एक ऊध्र्वीय वृत्त बस पूरा करता है। तो, $$v$$ का मान ______________ $$\mathrm{ms}^{-1}$$ होगा।

(यदि $$g=10 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^{2}$$ )

Answer
10

Comments (0)

Advertisement