JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th June Morning Shift - No. 25)

एक बड़ी टंकी (टैंक) के अनुप्रस्थकाट का क्षेत्रफल $$0.5 \mathrm{~m}^{2}$$ है। इसके निचले तल के पास एक $$1 \mathrm{~cm}^{2}$$ अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल वाला एक संकरा खुला मुख है। टंकी में पानी की ऊपरी सतह पर $$25 \mathrm{~kg}$$ का एक भार आरोपित किया जाता है। टंकी के अंदर पानी की चाल को नगण्य मानने पर, जिस समय टंकी के तल से पानी के ऊपरी तल की ऊँचाई $$40 \mathrm{~cm}$$ है, उस समय टंकी के खुले मुख से बाहर निकलने वाले पानी का वेग _____________ $$\mathrm{cms}^{-1}$$ होगा, [माना $$\left.\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}\right]$$
Answer
300

Comments (0)

Advertisement