JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th June Evening Shift - No. 8)

आदर्श गैसों के गतिज सिद्धान्त के अनुसार

A. $$0^{\circ} \mathrm{C}$$ पर गैस के अणुओं की गति रूक जाती है ।

B. गैस के अणुओं का माध्य मुक्त पथ घटता है, यदि अणुओं का घनत्व बढ़ता है ।

C. गैस के अणुओं का माध्य मुक्त पथ बढता है, यदि दाब को नियत रखते हुए तापमान बढाया जाए ।

D. एकल परमाणवीय गैसों के लिए, औसत गतिज ऊर्जा प्रति अणु प्रति स्वातंत्य कोटि का मान $$\frac{3}{2} k_{B} T$$ होता है ।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए:

केवल $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{C}$$
केवल $$\mathrm{B}$$ एवं $$\mathrm{C}$$
केवल $$\mathrm{A}$$ एवं $$\mathrm{B}$$
केवल $$\mathrm{C}$$ एवं $$\mathrm{D}$$

Comments (0)

Advertisement