JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th June Evening Shift - No. 4)
$$l_{0}$$ स्वाभाविक लम्बाई एवं $$k$$ स्प्रेंग स्थिरांक वाली एक स्प्रंंग का एक सिरा कहीं जुडा हुआ है, जबकि दूसरा सिरा किसी $$m$$ द्रव्यमान की किसी छोटी वस्तु से जुडा है, जो कि किसी घर्षणसहित मेज पर रखी है । मेज पर स्प्रंग क्षैतिज स्थिति में है । यदि वस्तु को $$\omega$$ कोणीय वेग से, एक अक्ष के परितः घुमा दिया जाता है, जो कि स्प्रंग के जडे हुए सिरे से गुजर रहा है, तो स्प्रंंग के प्रसार का मान होगा -
$$\frac{k-m \omega^{2} l_{0}}{m \omega^{2}}$$
$$\frac{m \omega^{2} l_{0}}{k+m \omega^{2}}$$
$$\frac{m \omega^{2} l_{0}}{k-m \omega^{2}}$$
$$\frac{k+m \omega^{2} l_{0}}{m \omega^{2}}$$
Comments (0)
