JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th June Evening Shift - No. 24)
$$r=4.0 \mathrm{~mm}$$ त्रिज्या वाले एक बेलनाकार तार में धारा घनत्व $$1.0 \times 10^{6} \mathrm{~A} / \mathrm{m}^{2}$$ है, जो कि तार के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के अनुदिश एकसमान है । त्रिज्य दूरी $$\frac{r}{2}$$ एवं $$r$$ के बीच के तार के बाहरी भाग में प्रवाहित धारा का मान $$x \pi \mathrm{~A}$$ है, जहाँ $$x$$ का मान ______________ है ।
Answer
12
Comments (0)
