JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th June Evening Shift - No. 15)

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन - I: एक समय परिवर्ती विद्युत क्षेत्र, परिवर्तनशील चुम्बकीय क्षेत्र का स्तोत होता है, एवं विलोमतः (वाइस वस) । अतः विद्युत या चुम्बकीय क्षेत्र में कोई विक्षोभ, विद्युत चुम्बकीय $$(\mathrm{EM})$$ तरंग को उत्पन्त करता है ।

कथन - II: किसी परावैद्युत माध्यम में, $$\mathrm{EM}$$ तरंग $$v=\frac{1}{\sqrt{\mu_{0} \epsilon_{0}}}$$ की चाल से चलती है ।

उपरोक्त कथनों के अनुसार, नीचे दिए गए विकल्पों में से सकी उत्तर चुनें

कथन - I एवं कथन - II दोनों सत्य हैं
कथन - I एवं कथन - II दोनों असत्य हैं
कथन - I सत्य है एवं कथन - II असत्य है
कथन - I असत्य है एवं कथन - II सत्य है

Comments (0)

Advertisement