JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th June Evening Shift - No. 13)
दो लम्बे समानान्तर चालक $$\mathrm{S}_{1}$$ एवं $$\mathrm{S}_{2}$$ एक-दूसरे से $$10 \mathrm{~cm}$$ की दूरी पर रखे हैं, जिनमें क्रमशः $$4 \mathrm{~A}$$ एवं $$2 \mathrm{~A}$$ मान की धाराऐं प्रवाहित हो रही हैं । चालक $$\mathrm{X}$$-$$\mathrm{Y}$$ तल में $$x$$-अक्ष के अनुदिश रखे हैं । कोई बिन्दु $$P$$ दोनों चालकों के बीच में स्थित है (चित्र में दर्शाये अनुसार)। $$3 \pi$$ कूलाम्ब का एक आवेशीय कण, बिन्दू $$\mathrm{P}$$ से वेग $$\vec{v}=(2 \hat{i}+3 \hat{j}) \mathrm{m} / \mathrm{s}$$ से गुजर रहा है, जहाँ $$\hat{i}$$ एवं $$\hat{j}$$ क्रमशः $$x$$-अक्ष एवं $$y$$-अक्ष के अनुदिश इकाई सदिशों को निरूपित कर रहे हैं । आवेशित कण पर $$4 \pi \times 10^{-5}(-x \hat{i}+2 \hat{j}) N$$ का बल आरोपित होता है। $$x$$ का मान है :
2
1
3
$$-$$3
Comments (0)
