JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th June Evening Shift - No. 12)
एकसमान तीन आवेशित गेंदे जिनमें प्रत्येक पर $$2 \mathrm{~C}$$ का आवेश है, एक उभयनिष्ठ बिन्दु $$\mathrm{P}$$ से, $$2 \mathrm{~m}$$ लम्बे सिल्क के धागों द्वारा लटकायी गई हैं (चित्र में दर्शाये अनुसार) । एवं तीनों गेंदें मिलकर $$1 \mathrm{~m}$$ भुजा वाला समबाहु त्रिभुज बना रही हैं ।
किसी एक आवेशित गेंद पर परिणामी बल. एवं किन्हीं दो आवेशित गेंदों के बीच लगे बल का अनुपात होगा :
$$1 : 1$$
$$1 : 4$$
$$\sqrt{3}: 2$$
$$\sqrt{3}: 1$$
Comments (0)
