JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 27th July Morning Shift - No. 7)
स्टील एवं ताँबे की दो छडों की ऊष्मीय चालकता क्रमशः $$\mathrm{K}_{1}$$ एवं $$\mathrm{K}_{2}$$, लम्बाई $$\mathrm{L}_{1}$$ एवं $$\mathrm{L}_{2}$$ एवं अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल $$\mathrm{A}_{1}$$ एवं $$\mathrm{A}_{2}$$ इस प्रकार हैं कि $$\frac{K_{2}}{K_{1}}=9, \frac{A_{1}}{A_{2}}=2, \frac{L_{1}}{L_{2}}=2$$ है । तो चित्र में दिखाई गई व्यवस्था के लिए, साम्यावस्था में, स्टील एवं ताँबे की संधि पर तापमान $$(\mathrm{T})$$ का मान होगा :
$$18^{\circ} \mathrm{C}$$
$$14^{\circ} \mathrm{C}$$
$$45^{\circ} \mathrm{C}$$
$$150^{\circ} \mathrm{C}$$
Comments (0)
