JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 26th June Morning Shift - No. 8)

एक ऊष्मीय कुचालक बर्तन में $$\mathrm{M}$$ आणविक द्रव्यमान की एक आदर्श गैस रखी है, जिसकी विशिष्ट ऊष्माओं का अनुपात $$1.4$$ है। यह बर्तन $$v$$ चाल से चल रहा है एवं आचनक से स्थिर अवस्था में आ जाता है। माना, बर्तन के बाहर ऊष्मा की क्षति नगण्य है। गैस का तापमान निम्न में से कितना बढ़ जाएगा।
$$ \frac{M v^{2}}{7 R} $$
$$\frac{\mathrm{Mv}^{2}}{5 \mathrm{R}}$$
$$2 \frac{M v^{2}}{7 R}$$
$$7 \frac{M v^{2}}{5 R}$$

Comments (0)

Advertisement