JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 26th June Morning Shift - No. 27)
एक घुमावदार पाइप, जिसका अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल a से $$\frac{a}{2}$$ तक क्रमश: पतला होता जा रहा है, इस पाइप में 800 $$\mathrm{kgm}^{-3}$$ घनत्व वाला एक आदर्श द्रव बह रहा है, (चित्र में दर्शाये अनुसार)। पाइप के चौड़े एवं संकरे भागों पर दाबों के बीच का अंतर 4100 Pa है। चौड़े भाग पर, द्रव का वेग $$\frac{\sqrt{x}}{6} \mathrm{~ms}^{-1}$$ है, जहाँ x = _____________ होगा। (दिया है $$\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$$ )
Answer
363
Comments (0)
