JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 26th June Morning Shift - No. 23)
एक-दूसरे से $$75^{\circ}$$ का कोण बनाते हुए रखे दो समतल दर्पणों $$\mathrm{M}_{1}$$ एवं $$\mathrm{M}_{2}$$ के निकाय पर एक प्रकाश किरण $$\theta_{1}$$ मान के आपतन कोण पर आपतित होती है (चित्र में दर्शाये अनुसार)। दर्पण $$\mathrm{M}_{1}$$ से परावर्तन के पश्चात, यह दर्पण $$\mathrm{M}_{2}$$ से $$30^{\circ}$$ परावर्तन कोण के साथ वापस परावर्तित होती है। प्रकाश किरण का कुल विचलन _____________ $$^\circ$$( डिग्री) होगा।
Answer
210
Comments (0)
