JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 26th June Morning Shift - No. 22)
एक $$10 \,\Omega$$ एवं $$20\, \mathrm{mH}$$ के मान वाली कुंडली में स्थिर मान वाली धारा प्रवाहित हो रही है। इस कुंडली को एक कुंजी के माध्यम से एक $$20 \mathrm{~V}$$ की बैटरी (विद्युत स्रोत) से जोड़ा जाता है। कुंजी के खोलने के $$100 \,\mu$$s पश्चात् धारा का मान शून्य हो जाता है। कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल (e.m.f.) का औसत मान ___________ $$\mathrm{V}$$ होगा।
Answer
400
Comments (0)
