JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 26th June Morning Shift - No. 10)

नीचे दो कथन दिए गए हैं : इनमें से एक अभिकथन (A) द्वारा एवं दूसरा कारण (R) द्वारा निरुपित है।

अभिकथन (A) : अध्रुवित पदार्थो का कोई स्थायी द्विध्रुव आघूर्ण नहीं होता है।

कारण (R) : जब कोई अध्रुवित पदार्थ किसी विद्युत क्षेत्र में रखा जाता है, तो इसके प्रत्येक परमाणु या अणु के धनावेश वितरण का केन्द्र, ऋणावेश वितरण के केन्द्र के सम्पाती होता है।

उपरोक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।

(A) एवं (R) दोनों सही हैं, एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(A) एवं (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(A) सही है किन्तु (R) सही नहीं है।
(A) सही नहीं है, किन्तु (R) सही है।

Comments (0)

Advertisement