JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 26th June Evening Shift - No. 14)
कोई $$1 \mathrm{~m}$$ लम्बाई का धात्विक चालक, $$5\, \mathrm{rad\,s}^{-1}$$ के कोणीय वेग से, अपने एक सिरे के, पूर्व-पदिम दिशा के समानान्तर एक उध्वार्धर तल में घूम रक्षा है। यदि पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक $$0.2 \times 10^{-4} \mathrm{~T}$$ है, तो चालक के दोनों सिरों के बीच प्रैरित वैद्युतवाद्कक बल (emf) का मान है :
$$5 \mu V$$
$$50 \mu V$$
$$5\, mV$$
$$50\, mV$$
Comments (0)
