JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 26th July Evening Shift - No. 21)
दिए हुए चित्र में, किसी समबाहु प्रिज्म का $$A C$$ पृष्ठ (तल), एक '$$n$$' अपवर्तनांक वाले द्रव में डूबा हैं । यदि प्रकाश किरण पुंज भुजा $$A C$$ पर $$60^{\circ}$$ के आपतन कोण से आपतित होती है, तो अपवर्तित प्रकाश पुँज $$A C$$ तल के साथ-साथ पारित हो जाता है । द्रव का अपवर्तनांक $$n=\frac{\sqrt{x}}{4}$$ है । तो $$x$$ का मान ___________ है।
(दिया है, गिलास (Glass) का अपवर्तनांक $$=1.5$$ )
Answer
27
Comments (0)
