JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 26th July Evening Shift - No. 15)

$$\mathrm{r}_{1}=30 \mathrm{~cm}$$ और $$\mathrm{r}_{2}=50 \mathrm{~cm}$$ त्रिज्याओं वाले दो वृत्ताकार समकेन्द्री छल्ले, $$\mathrm{X}$$-$$\mathrm{Y}$$ तल में चित्र में दर्शाये अनुसार रखें है । एक $$\mathrm{I}=7 \mathrm{~A}$$ की धारा उनमें चित्र में दर्शाये अनुसार बह रही है । इन दो वृत्ताकार छल्लों के निकाय के परिणामी चुम्बकीय आघूर्ण का सत्रिकट मान होगा:

JEE Main 2022 (Online) 26th July Evening Shift Physics - Magnetic Effect of Current Question 82 Hindi

$$\frac{7}{2} \hat{k} A m^{2}$$
$$-\frac{7}{2} \hat{k} A m^{2}$$
$$7 \hat{k} A m^{2}$$
$$-7 \hat{k} A m^{2}$$

Comments (0)

Advertisement