JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th June Morning Shift - No. 18)
एक शिक्षक ने अपनी भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला में गैल्वानोमीटर ( धारामापी) के प्रतिरोध $$(G)$$ का मान ज्ञात करने का प्रयोग करने के लिए दिया। विद्यार्थियों ने धारामापी में $$\frac{1}{3}$$ विक्षेप के लिए प्रेक्षण प्राप्त किए। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक से पूछा कि क्या $$(G)$$ का मान निकालने के लिए $$\frac{1}{3}$$ विक्षेप विधि का भी प्रयोग किया जा सकता है या नहीं ? निम्न में से कौन सा उत्तर सही है ?
$$\frac{1}{3}$$ विक्षेप विधि का प्रयोग, $$G$$ के मान की गणना करने के लिए नहीं किया जा सकता है।
$$\frac{1}{3}$$ विक्षेप विधि का प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु इस परिस्थिति में, $$G$$ का मान, पार्श्व प्रतिरोध के मान (s) के दो गुने के बराबर होगा।
$$\frac{1}{3}$$ विक्षेप विधि का प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु इस परिस्थिति में $$G=3(s)$$ होगा।
$$\frac{1}{3}$$ विक्षेप विधि का प्रयोग किया जा सकता है, एवं इस परिस्थिति में, $$G=(\mathrm{s})$$ होगा।
Comments (0)
