JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th June Morning Shift - No. 10)
एक लम्बा सीधा तार है, जिसकी अनुप्रस्थ काट वृत्ताकार है, एवं त्रिज्या $$R$$ है। इस तार में I मान की स्थिर धारा प्रवाहित हो रही है। धारा I इसके अनुप्रस्थ क्षेत्र पर एक समान रूप से वितरित है। अनुप्रस्थ क्षेत्र के अंदर, इसके केन्द्र से $$\mathrm{r}(\mathrm{r}<\mathrm{R})$$ दूरी के साथ, चुम्बकीय क्षेत्र में परिवर्तन निम्नानुसार होगा :
$$B \propto r^{2}$$
$$B \propto r$$
$$\mathrm{B} \propto \frac{1}{\mathrm{r}^{2}}$$
$$\mathrm{B} \propto \frac{1}{\mathrm{r}}$$
Comments (0)
