JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th June Evening Shift - No. 10)

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन - I : अनुचुम्बकीय एवं लौहचुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृत्ति, तापमान घटने के साथ, बढती है।

कथन - II : इलेक्ट्रानों की कक्षीय गति के कारण, आरोपित क्षेत्र के विपरीत उत्पन्न चुम्बकीय आघूर्ण का परिणाम प्रतिचुम्बकता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें

कथन - I एवं कथन-II दोनों सत्य हैं ।
कथन - I एवं कथन - II दोनों असत्य हैं।
कथन-I सत्य है, किन्तु कथन - II असत्य है ।
कथन - I असत्य है, किन्तु कथन - II सत्य है ।

Comments (0)

Advertisement