JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th July Morning Shift - No. 24)
अलग-अलग लम्बाईयों के पीतल एवं लोहे से निर्मित एक द्विधात्विक पट्टी का प्रयोग करके एक मात्रक पैमाना बनाना है, जिसकी लम्बाई तापमान के साथ परिवर्तित ना हो एवं $$20 \mathrm{~cm}$$ ही रहे। दोनों धात्विक घटकों की लम्बाई इस प्रकार परिवर्तित हो कि उनकी लम्बाईयों के बीच का अंतर स्थिर रहे। यदि पीतल की लम्बाई $$40 \mathrm{~cm}$$ है, तो लोहे की लम्बाई ____________ $$\mathrm{cm}$$ होगी।
($$\alpha_{\text{लोहे}} =1.2 \times 10^{-5} \mathrm{~K}^{-1}$$ एवं $$\alpha_{\text {पीतल }}=1.8 \times 10^{-5} \mathrm{~K}^{-1}$$).
Answer
60
Comments (0)
