JEE MAIN - Physics Hindi (2022 - 25th July Morning Shift - No. 23)
$$\mathrm{L}$$ लम्बाई एवं $$\mathrm{r}$$ त्रिज्या का एक तार, अपने एक सिरे पर दृढता से जडा हुआ है। जब तार का दूसरा सिरा, $$\mathrm{F}$$ बल से खींचा जाता है, तो इसकी लम्बाई में $$5 \mathrm{~cm}$$ की वृद्धि होती है। समान पदार्थ का बना, $$4 \mathrm{~L}$$ लम्बाई एवं $$4 \mathrm{r}$$ त्रिज्या का कोई दूसरा तार, समान परिस्थितियो के अन्तर्गत $$4 \mathrm{~F}$$ बल से खींचा जाता है। तो इस तार की लम्बाई में हुई वृद्धि का मान _____________ $$\mathrm{cm}$$ होगी।
Answer
5
Comments (0)
